शास. महाविद्यालय डोंगरगाव विभाग के तत्वाधान एवं प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) बी. एन. मेश्राम मैडम जी के दिशा निर्देशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया| जिसका विषय विद्यार्थीं में "व्यक्तित्व निर्माण " करना था | इस व्याख्यान के प्रमुख वक्ता डॉ. संजय कुमार दास, सहायक प्राध्यापक , व्ही।वाय.टी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग थे.