logo
 
 
LIBRARY DETAIL


Description Download
LIBRARY DETAIL
Click Here


 
LIBRARY AND READING ROOM


Description Download
LIBRARY AND READING ROOM
Click Here


 

About the Library -

ग्रंथालय से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पुस्तकों की सुविधा के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु अध्ययन सामग्री उपलब्ध होती है एवं तत्कालीक गतिविधियों का भी ज्ञान होता है।

इसी उद्देश्य से सन् 03 सितम्बर 1984 में इस महाविद्यालय के स्थापना के साथ-साथ ग्रंथालय की भी स्थापना हुई महाविद्यालय के पास स्थानाभव के कारण ग्रंथालय को एक छोटे से कमरे के रूप में चालू कर दिया गया था, जो आज दिनांक तक ग्रंथालय कक्ष में कुल 17,702 पुस्तकें उपलब्ध है, जिनमें से बी.पी.एल., अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य छात्र-छात्राओं को पुस्तकें अलग-अलग रूपों में एकसेशन द्वारा प्राप्त राशि से पुस्ताकों की खरीदी में सहयोग मिलता रहा है वहीं पर छात्र-छात्राओं के पढ़ने हेतु पत्र-पत्रिकाएं आती है जो मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और प्रतियोगिता परीक्षा हेतु उपयोगी है।

महाविद्यालय के ग्रंथालय में एक बड़ा सा वाचनालय की भी व्यवस्था है, जिसमें प्रतिदिन छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के कर्मचारी गण भी पुस्तकों को पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाते हैं। हमारे महाविद्यालय में निम्नलिखित पुस्तक उपलब्ध हैं।   

कुल पुस्तकों की सूची :-


1 गणित 192
2 भौतिक 126
3 रसायन 169
4 अर्थशास्त्र 1127
5 कम्प्यूटर 602
6 हिन्दी 2453
7 इतिहास 834
8 अंग्रेजी 604
9 समाजशास्त्र 1456
10 प्राणीशास्त्र 210
11 वाणिज्य 2362
12 राजनीति विज्ञान 1694
13 जनरल 1328



नियम :-

  • रविवार एवं अन्य अवकाश दिवसों में ग्रंथालय बंद रहेगा | अन्य दिनों व विशिष्ट दिनों/समय में खुला रहेगा |
  • समय-समय पर ग्रंथालय की सूचना और ज्ञापन द्वारा प्राप्त करने की तिथि और समय ज्ञापित होता रहेगा |
  • पुस्तक किसी भी शर्त पर विद्यार्थी अन्य व्यक्ति या विद्यार्थी को नहीं दे सकता |
  • निर्धारित तिथि को पुस्तक ग्रंथालय में न लौटने पर आर्थिक दण्ड देना होगा, यह राशि 50 पैसे प्रतिदिन है|
  • ग्रंथालय कार्ड खो जाने या नष्ट होने पर 10/- रु. आर्थिक दण्ड देने पर पुनः बनाया जायेगा |
  • वह आचरण कदापि क्षम्य नहीं होगा कि महाविद्यालय में उपस्थित न होने पर ग्रंथालय की पुस्तकें लौटने में विलम्ब हो रहा है | यदि निर्धारित तिथि के दिन छुट्टी हो तो आगामी कार्य दिवस में ग्रन्थ देय होगा |
  • ग्रन्थ के खो जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने पर विद्यार्थी का दायित्व होगा कि वे उस ग्रन्थ कि नई प्रति ग्रंथालय में जमा करें यदि ऐसा नहीं करते तो उसे ग्रन्थ की कीमत के साथ आर्थिक दण्ड देना होगा जो प्राचार्य द्वारा उसी समय निर्धारित किया जाएगा |
  • प्राचार्य को यह विशेषाधिकार है की वह किसी विद्यार्थी को ग्रन्थ प्राप्त करने से निषिद्ध कर सकता है | ग्रंथालय का प्रत्येक ग्रन्थ विद्यार्थियों की निधि है, इसकी रक्षा करना आपका कर्तव्य हिया |
  • अ.जा./अ.ज.जा. के छात्रों के लिये बुक बैंक की सुविधा है | 

  • READING ROOM :-

     

    • पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन किया जा सकता है |
    • किसी पत्र-पत्रिका या पाक्षिक पत्रों को ग्रंथालय से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं है |
    • किसी प्रकार की क्षति पहुँचाने पर पूर्तिविद्यार्थी को करनी पड़ेगी |
    • पत्रिकओं की पुरानी प्रतियाँ ग्रंथालय की अनुमति से प्राप्त हो सकेगी एक समय में एक ही प्रति मिलेगी |
    • वाचनालय और ग्रंथालय में शांति एवं अनुशासन बनाये रखना अनिवार्य है |