logo
 
 
SEMINAR AND WORKSHOP

 सात दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन

Date-26/07/2021 to 01/08/2021 


 शासकीय डॉ बाबा साहब भीमराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय  डोंगरगांव में सात दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग तथा आइक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया| जिसमें एमएस ऑफिस के साथ अपने कौशल का पुनर्निर्माण  करना और गूगल प्रोडक्ट के बारे में तकनीकी जानकारी प्रशिक्षण का  मुख्य विषय था | कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक प्राध्यापक श्री चेतन कुमार साहू के स्वागत अभिभाषण के साथ तथा डॉ (श्रीमती) बी.एन   मेश्राम की अध्यक्षता में 26 जुलाई को हुआ | कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में  26 व 27 जुलाई  को श्री राजू खुटे,   सहायक प्राध्यापक , शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय राजनांदगांव,  28 व 29 जुलाई को श्री अनुराग  यदु, अतिथि व्याख्याता, शासकीय डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव व   30 31 जुलाई को श्री दुर्गेश कुमार कोटांगले  सहायक प्राध्यापक शासकीय v.y.t. स्नातकोत्तर स्वशासी  महाविद्यालय दुर्ग ने अपने अपने  विषय पर तकनीकी प्रशिक्षण  दिए | इस कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता एवं समस्त गैर शैक्षणिक स्टाफ व  छात्र छात्राएं  सम्मिलित हुए|  कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री बी.  महोबिया, डॉ ए.के. धमगाये, श्री के.आर ठाकुर, सश्री रेणुका ठाकुर,  श्री गणेश कुमार नेताम तथा समस्त स्टाफ का विशेष  योगदान रहा| कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए श्री अनुराग  यदु उपस्थित रहे| 

 
SEMINAR AND WORKSHOP

 सात दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन

Date-26/07/2021 to 01/08/2021 


 शासकीय डॉ बाबा साहब भीमराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय  डोंगरगांव में सात दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन कंप्यूटर साइंस विभाग तथा आइक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया| जिसमें एमएस ऑफिस के साथ अपने कौशल का पुनर्निर्माण  करना और गूगल प्रोडक्ट के बारे में तकनीकी जानकारी प्रशिक्षण का  मुख्य विषय था | कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक प्राध्यापक श्री चेतन कुमार साहू के स्वागत अभिभाषण के साथ तथा डॉ (श्रीमती) बी.एन   मेश्राम की अध्यक्षता में 26 जुलाई को हुआ | कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में  26 व 27 जुलाई  को श्री राजू खुटे,   सहायक प्राध्यापक , शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय राजनांदगांव,  28 व 29 जुलाई को श्री अनुराग  यदु, अतिथि व्याख्याता, शासकीय डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव व   30 31 जुलाई को श्री दुर्गेश कुमार कोटांगले  सहायक प्राध्यापक शासकीय व्ही वाय.टी. स्नातकोत्तर स्वशासी  महाविद्यालय दुर्ग ने अपने अपने  विषय पर तकनीकी प्रशिक्षण  दिए | इस कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता एवं समस्त गैर शैक्षणिक स्टाफ व  छात्र छात्राएं  सम्मिलित हुए|  कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री बी.  महोबिया, डॉ ए.के. धमगाये, श्री के.आर ठाकुर, सश्री रेणुका ठाकुर,  श्री गणेश कुमार नेताम तथा समस्त स्टाफ का विशेष  योगदान रहा| कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए श्री अनुराग  यदु उपस्थित रहे|